अधिवक्ता परिषद सोनभद्र इकाई द्वारा वैश्विक महामारी काल में आपदा राहत कोष व टीकाकरण की आवश्यकता पर वर्चुअल बैठक का आयोजन

सोनभद्र। अधिवक्ता परिषद सोनभद्र इकाई द्वारा वैश्विक महामारी काल में आपदा राहत कोष व टीकाकरण की आवश्यकता पर वर्चुअल बैठक आयोजित की गई।

सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने विषय पर विस्तार से अपने विचार व्यक्त किए तथा टीकाकरण व टीकाकरण की जागरूकता पर जोर दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष शशांक शेखर कात्यायन एड0 ने व संचालन महामंत्री नीरज कुमार सिंह एड0 ने किया। पूर्व के बैठक में प्रदेश मंत्री दुर्गा प्रसाद जी द्वारा आपदा राहत कोष के बारे में चर्चा की गई थी। उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने प्रदेश मंत्री जी के विचारो का भूरी -भूरी स्वागत किया व सोनभद्र में भी आपदा राहत कोष की स्थापना के बारे में अपनी मौखिक स्वीकृति प्रदान किया गया साथ ही साथ जनपद न्यायालय सोनभद्र में हो रहे टीकाकरण के लिए जागरूकता किया जायेगा।सभी के विचार आने के बाद वरिष्ठ पदाधिकारियों की अनुपस्थिति व कोरम के अभाव के कारण आपदा राहत कोष के संबंध में पूर्ण निर्णय नहीं लिया जा सका ।अगली बैठक कर सभी पदाधिकारी / कार्यकारिणी सदस्यों के साथ बैठकर आपदा राहत कोष के संबंध में निर्णय लिया जाएगा। इस संबंध में सभी पदाधिकारी/कार्यकारिणी सदस्यों से आपदा राहत कोष व उसके संचालन के संबंध में लिखित स्वीकृति का आग्रह किया गया है। कार्यक्रम में अधिवक्ता परिषद के संरक्षक अमरेश चंद्र पांडेय, उपाध्यक्ष सुनील कुमार मालवीय, कार्यकारिणी सदस्य सत्यारमण त्रिपाठी व राजीव सिंह गौतम, मंत्री सौरभ सिंह आदि अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।

Translate »