तेंदू पत्ते की तुड़ान को लेकर जगलो में घुसी फोर्स

कोन/सोनभद्र-थाना क्षेत्र में इन दिनों तेंदू पत्ते की तुड़ान हो रही है जनपद के आदिवासियों का जीविकोपार्जन में एक मुख्य तेंदू पत्ते की तुड़ान से मिलने वाले पैसा भी है जिसको लेकर जनपद स्तर की फोर्स किसी आदिवासी को भय मुक्त कर तेंदू पत्ते की तुड़ान करे जिसको लेकर कोन पुलिस सुनील दीक्षित की अगुवाई में हर्रा व पडरक्ष के जंगलों में सोमवार की सुबह से भारी पुलिस बल और भारी संख्या में पी ए सी के जवानों के साथ सघन कांबिंग की वहीं उन्होंने जंगल से सटे इलाकों में रहने वाले लोगों से नक्सली गतिविधियों की जानकारी ली साथ ही उन्होंने कहा कि किसी तरह की नक्सली

गतिविधियो की जानकारी होने पर पुलिस को तत्काल सूचना दें आपलोगो को किसी तरह से डरने की जरूरत नहीं है आपलोग भयमुक्त जीवन व्यतीत करें व अपनी आजिविका का सहारा तेंदू पत्ते की तुड़ान कर सकते है आपकी सुरक्षा में पुलिस सदैव ही उपस्थित है साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी भी अराजक तत्वों के द्वारा क्षेत्र में किसी भी तरह से अशांति फैलाने की कोशिश की जायेगी तो किसी भी हाल में उसे बख्शा नहीं जाएगा उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस द्वारा लगातार जंगलों में कांबिंग की जा रही है और आगे भी कांबिंग की जाती रहेगी वही लोगो से कहा कि बार्डर पर सन्दिग्ध लोगो की आवाजाही की भी सूचना पुलिस को तत्काल देवे जिससे किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी गलत काम को अंजाम देने से पहले पुलिस अपनी कार्यवाही कर सके।

Translate »