सोनभद्र।सोनभद्र बार सभागार सोनभद्र में नियमित नि:शुल्क योग कक्षा में योग साधकों का ऑक्सीमीटर द्वारा ऑक्सीजन लेवल नापा गया तथा वेट मशीन द्वारा वजन भी लिया गया


,इस मौके पर प्रमुख रूप से पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी, वरिष्ठ योग साधक शेषमणि तिवारी जी,सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रमेश राम पाठक जी, न्यायालय विभाग मे मुंसरीम के पद पर कार्यरत सुबोध कुमार दुबे जी, वरिष्ठ योग साधक/ अधिवक्ता श्री अमरेश चंद्र त्रिपाठी, नियमित योग साधक रूप नारायण सिंह, पतंजलि योग समिति के नगर प्रभारी अजय कुमार पांडे, वरिष्ठ योग साधक चंद्र बहादुर सिंह, योग साधक/ अधिवक्ता /पत्रकार राजेश कुमार पाठक समेत तमाम योग साधक उपस्थित रहे|

वरिष्ठ योग साधक श्री शेषमणि तिवारी जी द्वारा उपस्थित योग साधकों को योगाभ्यास कराया गया तथा योग से होने वाले लाभ के बारे में बतलाया गया था, सभी लोगों से कोरोनावायरस जैसे संक्रमण काल में मास्क का प्रयोग करने के लिए कहा गया, तथा यह भी कहां गया कि बहुत ही आवश्यक कार्य हो तभी घर से बाहर निकले|
पतंजलि योग समिति के नगर प्रभारी अजय कुमार पांडे द्वारा सभी से आग्रह किया गया कि आप प्रतिदिन योग कक्षा में उपस्थित होकर योग कर स्वस्थ होवे|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal