-सदर विधायक ने ग्राम पंचायतों मे सैनिटाइजेशन कर किया जागरूक
-ग्राम पंचायत लसड़ा सहित कई ग्रामों को किया सैनिटाइज एवं लोगों से किया अपील, जरूरत हो तभी निकले बाहर, मास्क पहने एवं 2 गज की दूरी का करें पालन*।
– गांव में होम आइसोलेशन हुए लोगो की जानकारी लेते हुए उनके समस्याओं संबंधितो को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सोनभद्र । सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत लसड़ा में सदर विधायक भूपेश चौबे द्वारा शुक्रवार को किया सैनिटाइज करते हुए होम आइसोलेशन हुए लोगो की जानकारी लेते हुए उनके समस्याओं संबंधितो को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
एवं गांव के चट्टी चौराहों पर लोगों से किया अपील, जरूरत हो तभी निकले बाहर साथ मास्क पहने एवं 2 गज की दूरी का करें पालन करते हुए करें हर कार्य वही सदर विधायक ने बताया कि सरकार द्वारा
जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए हर गांव को सैनिटाइज करने का निर्देश शासन द्वारा दिया गया है। उक्त के क्रम में पंचायत राज विभाग द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में रोस्टर के अनुसार ग्राम पंचायतों को सैनिटाइज करने का अभियान शुरू किया गया है। वही ग्राम पंचायत लसड़ा में सदर विधायक भूपेश चौबे ने खुद सेनीटाइज कर लोगों को यह संदेश दिया कि सरकार सभी ग्राम पंचायतों को सेनीटाइज करने के लिए संकल्प बद्ध है तथा प्रत्येक दशा में ग्रामीण क्षेत्रो मे संक्रमण को रोकने के लिए सभी ग्राम पंचायतों को सेनीटाइज किया जाएगा। सदर विधायक भूपेश चौबे ने सभी गांव वासियों से अपील भी किया कि लोग वैक्सीन का टीका लगवाएं तथा मास्क पहनते हुुुए एवं 2 गज की दूरी का पालन करें। इस मौके पर पूर्व प्रधान जगत मोहन मिश्रा, प्रधान पति विमलेश पांडेय, प्रांशु पांडेय अखिलेश कुमार अनिल कुमार पांडेय ,सफाई कर्मचारी जीया लाल सहित अन्य कर्मचारी व लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal