
अनपरा/सोनभद्र-सम्पूर्ण विश्व मे चल रही कोरोना जैसी खतरनाक महामारी से सुरक्षित बचाव के लिए अनपरा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी द्वारा सैनिटाइजर टैंको के माध्यम नगर पंचायत अंतर्गत एरियो के गली मोहल्लों और सड़कों पर जगह-जगह सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है ! जिसको लेकर आज समाज सेवी संजीव सिंह,कुंदन सिंह,कुंदन जयसवाल,परवीन गुप्ता के जरिए आवश्यक जगहों पर छिड़काव कराने को लेकर सैनिटाइजर टैंको कुछ घण्टो के लिए दीपू शर्मा को सौंप गया इस दौरान दीपू शर्मा द्वारा स्वयं अपने हाथों से अपने बजरंग नगर स्थित गली मोहल्लों गांव व सड़को जैसे आवश्यक जगहों पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया ! छिड़काव के बाद आस-पास के लोगो ने खुद को आस-पास फैली गन्दगी जैसे जगहों पर सुरक्षित महूसस कर रहे !
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal