सोनभद्र। चाचीकला चौकी इंचार्ज मुहम्मद अरशद ने ईद के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक किया। मुहम्मद अरशद ने कोविड नियमो का पालन करते हुये ईद का पर्व शांति व सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। कहा कि कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए ईद की नमाज घरो में अदा की जाये। उन्होने मझगवा मे पीस कमेटी की बैठक मे कहा कि 17 मइ सुबह 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू व लाकडाउन लगाया गया है। उन्होने मौजूद लोगो से बेवजह घर से बाहर न निकलने और अपने परिजनों व पड़ोसियों को भी इसके प्रति प्रेरित करने की अपील की। उन्होने ईद पर्व पर मस्जिदो के बजाय घरों में ही नमाज अदा करने की अपील की। उन्होने कहा कि हमेशा मास्क पहने और शारीरिक दूरी बनाये रखे। इसके साथ ही सभी से अपील की कि बिना किसी काम के बाजार ना आये। अगर जरूरत पड़ी तो बाजार आते समय मास्क का प्रयोग करे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal