सोनभद्र।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सोनभद्र के विभाग प्रचारक नितिन, जिला संघचालक सोनभद्र हर्ष अग्रवाल, सह जिला कार्यवाह पंकज पांडेय, रजनीश, महेश त्रिपाठी, नीरज सिंह, धर्मवीर तिवारी व संघ के अन्य कार्यकर्ताओं व अनुषंगिक संगठन के क्षेत्रीय लोगों के साथ जिले के सरकारी व गैर सरकारी कोविड हॉस्पिटल साईं हॉस्पिटल, जीवन ज्योति हॉस्पिटल, कीर्ति पाली हॉस्पिटल व सोनभद्र मल्टी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया और संक्रमित मरीजों और उनके परिजन का कुशलक्षेम किया व अर्बन सेंटर पर जाकर टीकाकरण की प्रगति पर भी चर्चा किया। जिला अस्पताल के आकस्मिक सेवा व कोविड ऐल टू हॉस्पिटल मे ऑक्सीजन सिलेंडर व उपलब्ध दवाओं व मरीजों के भोजन व वर्तमान समस्याओं के बारे में सी0एम0एस0 व उपस्थित चिकित्सक से विस्तृत चर्चा किया। विभाग प्रचारक नितिन ने बताया कि कोविड महामारी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ असहाय व संक्रमित की सहायता के लिए के लिए खड़ा है व उनकी सहायता के लिए पदाधिकारियों के दायित्व भी तय किए गए हैं तथा हेल्पलाइन नंबर नीरज सिंह मो0-9415873635, दीप नारायण मो0-9129258302, पंकज पांडेय मो0-9125565969, महेश त्रिपाठी मो0-7398009169 भी जारी किया गया है। हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके लोग लाभान्वित हो रहे हैं। जनपद सोनभद्र के चिकित्सकों द्वारा टेलीमेडिसिन के जरिए भी लोगों को स्वास्थ्य परामर्श दिया जा रहा है तथा शीघ्र ही असहाय व संक्रमित मरीज व उनके परिजन को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराने के लिए योजना रचना बनाया जा रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal