
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी। थाना क्षेत्र के डूभा गांव में दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले जिससे छ: लोग घायल हो गए ग्रामीणों की सहायता से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया गया जिसमें तीन को गंभीर चोट होने के कारण उन्हें रेफर कर दिया गया। घायल लीलावती ने बताया कि वर्षों से चले आ रहे पुरानी रंजिश को लेकर बहस छिड़ गई जिससे आपस में लाठी डंडे चलने लगे।बभनी पुलिस के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार एक पक्ष शिव प्रसाद पत्नी लीलावती रविराज श्याम राज पुत्र स्व.वशिष्ठ पाल लल्लन पत्नी वशिष्ठ शारदा देवी पत्नी श्याम राज को

323,504,506 आईपीसी 3(1),(द),(ध),3,(2),(5) क एस सी एस टी एक्ट व दूसरे पक्ष को 323,504,506 संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी के चिकित्सक डॉ. बसंत ने बताया कि लल्लन देवी शिव प्रसाद और लीलावती को कुछ गंभीर चोट होने के कारण जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal