जनता के हितों की रक्षा के बजाय राजनीतिक दल सत्ता के लिए कर रहे सौदेबाजी: हरवंश पूर्वाचली

सोनभद्र। पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के जिला कार्यालय – अढतिया मोहल , रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र पर बैठक संपन्न हुआ !

बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरवंश पटेल पूर्वांचली ने कहा कि पूर्वांचल की 70 सालों की बदहाली को मिटाने के लिए गांवों के विकास पर जोर देना पड़ेगा, यह तभी हो सकता है जब हम सब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सही व विकास की बात करने वालों को अपना बहुमूल्य वोट देकर जिताएंगे।
श्री पूर्वांचली ने आरोप लगाया कि जनता के हितों की रक्षा के बजाय राजनीतिक दल सत्ता के लिए सौदेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने सौदेबाजी करने वाले दलों से सावधान रहने की सलाह दी और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पूर्वांचल के लोगों को एकजुट होकर पृथक पूर्वांचल राज्य गठन के समर्थक प्रत्याशियों के साथ खड़ा होने की अपील की।

संगठन प्रमुख – पवन कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा कि यूपी के सबसे पिछड़ा क्षेत्र पूर्वांचल के विकास का झूठा ठिठोरा वालों पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि जो अगले विधानसभा के चुनाव में पृथक पूर्वांचल राज्य बनाने की बात करेगा, उसके साथ पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा खड़ा होगा।

आगे कहा-कोविड 19 महामारी से बचने के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है और सरकारी निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करें। जनमोर्चा के जिला अध्यक्ष शिवप्रकाश चौबे ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती जी यूपी को चार हिस्सों में बांटने की पहल शुरू की थी जो उनके पद से हटने के बाद रुक गया, अब उसे पूरा करने का समय आ गया है।
सलाहकार -बृजेश कुमार पाठक ने कहा कि राजनीतिक दलों को पूर्वांचल और देश की आवाम से कोई लेना देना नहीं है। यह सिर्फ सत्ता के लिए सौदेबाजी का खेल-खेल रहै हैं। ऐसे लोगों से पूर्वांचलियों को सावधान रहने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि हम बसपा की बात इसलिए कर रहे हैं क्यूं कि यही ऎसा एक दल है जो पूर्वांचल राज्य गठन की खुलमन से बात करता रहा है। मायावती जी ने ही पृथक राज्य के बाबत सबसे पहले केंद्र को पत्र लिखा। मगर कांग्रेस व भाजपा ने इस पर आगे कोई पहल नहीं की। उन्होंने कहा भाजपा छोटे-छोटे राज्यों की समर्थक मानी जाती है। मगर यहां पृथक राज्य के गठन की बाजाये पूर्वांचल विकास बोर्ड का गठन कर पूर्वांचलियों को गुमराह किया गया।
राष्ट्रीय सलाहकार अतुल पटेल एडवोकेट ने आगे कहा कि पूर्वांचल के समग्र विकास व खुशहाली के लिए पूर्वांचलियों को एकजुट होकर काम करना होगा। कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाकर शालीन व्यवहार के साथ लोगों को पूर्वांचल राज्य बनाने के मुद्दे से जोड़ने पड़ेगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हरवंश पटेल पूर्वांचली ने मुकेश सिंह पत्रकार व समाजसेवी को प्रदेश प्रवक्ता रामेश्वर नाथ पांडे को जिला उपाध्यक्ष सोनभद्र व युवा प्रकोष्ठ सोनभद्र का जिला अध्यक्ष – विनय कुमार मिश्रा को जिम्मेदारी दी है
संचालन – प्रदेश प्रवक्ता काकू सिंह एवं अध्यक्षता – प्रदेश अध्यक्ष विमलेश त्रिपाठी ने किया !
इस मौके पर बृजेश कुमार पाठक, राजकुमार सोनी, डॉक्टर विमलेश पटेल, मुकेश सिंह, संतोष चतुर्वेदी, वीरेंद्र कुमार सिंह एडवोकेट, नवीन पांडेय एड, रामेश्वरनाथ पांडेय, वीरेंद्र कुमार मिश्रा, अशोक कुमार कनौजिया एड, दीपनारायण पटेल, आदि लोग उपस्थित थे !

Translate »