पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन- 2021 को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु नामांकन पत्रों की ऑनलाइन फीडिंग आदि के संबंध में सभी आरओ एवं एआरओ को शनिवार को कमिश्नरी ऑडिटोरियम सभागार में बृहद प्रशिक्षण दिया गया। बताया गया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन में प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले नामांकन पत्रों को डिजिटाइज किया जाएगा। इसके लिए ईआरओ सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है। इस सॉफ्टवेयर में प्रधान ग्राम पंचायत, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य का संपूर्ण विवरण फीड करने के साथ-साथ नामांकन पत्रों को संलग्न अभिलेखों सहित स्कैन करके अपलोड किया जाएगा तथा ग्राम पंचायत सदस्य के पद हेतु प्राप्त नामांकन पत्रों को केवल संख्यात्मक विवरण सॉफ्टवेयर में दर्ज किया जाएगा।
उपर्युक्त कार्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा कराया जाना है। इस हेतु समस्त निर्वाचन अधिकारियों को आयोग द्वारा लॉगिन एवं पासवर्ड उपलब्ध कराया जाएगा। जिसकी सहायता से एक साथ एक से अधिक कंप्यूटर सिस्टम पर लॉगिन किया जा सकेगा। ग्राम पंचायत प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य पद का संपूर्ण विवरण फीड करने के साथ-साथ नामांकन पत्रों को संलग्न अभिलेखों सहित इस स्कैन करके अपलोड करने से लेकर उम्मीदवारी वापस लेने तक की प्रक्रिया को ईआरओ सॉफ्टवेयर में अपडेट किया जाएगा। निर्वाचन अधिकारियों द्वारा नामांकन पत्रों का विवरण दर्ज करते समय बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराते हुए बताया गया कि प्राप्त नामांकन पत्रों का संपूर्ण एवं संख्यात्मक विवरण दर्ज करने तथा अभिलेखों को स्कैन करके पीडीएफ के रूप में अपलोड किए जाने की कार्यवाही ससमय पूर्ण की जाए। ताकि प्रतिदिन प्राप्त होने वाले नामांकन पत्रों के नवीनतम आंकड़े आयोग की वेबसाइट पर प्रदर्शित हो। नामांकन पत्रों की जांच का कार्य पूर्ण होने पर स्वीकृत/अस्वीकृत नामांकन पत्रों को समयाअंतर्गत सॉफ्टवेयर में अपडेट किया जाए। उम्मीदवारी वापस लेने के पश्चात अंतिम रूप से लड़ने वाले उम्मीदवारों का डेटा सॉफ्टवेयर में अपडेट किया जाए।
आरओ/एआरओ को प्रशिक्षण जिला ग्राम्य विकास संस्थान के जिला प्रशिक्षण अधिकारी डीएन द्विवेदी एवं प्राचार्य डायट द्वारा दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal