सोनभद्र।घोरावल ब्लाक के गुरेठ ग्राम में चल रहे रामचरितमानस महायज्ञ के दूसरे दिन मानस कथा वाचिका मानस माधुरी सुनीता पांडे ने राम जन्म से संबंधित कथा से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया ।

और कहा कि श्री हरि नारायण का इस धरा धाम पर अवतरण संपूर्ण मानव जीवन के कल्याण हेतु एवं मर्यादा की अनुपम प्रतिमान स्थापित करने के लिए हुआ था प्रभु श्री राम के जन्म के उपरांत एक और जहां अयोध्या के राजा दशरथ को संतान उत्पत्ति का सुख हुआ जिस के उपलक्ष में राजा दशरथ ने अयोध्या के खजाने को प्रजा वासियों में खुले मन से दान किया जिस के संबंध में गोस्वामी जी ने कहा है ” परमानंद पुरी मनराजा , कहां बोलाई बजवाहो बाजा ” अर्थात राजा दशरथ एवं पूरी अयोध्या राम के जन्मोत्सव पर प्रशन्नचित्त तथा खुश है तीनो लोको में देव ,साधु ,संत ,मुनि ,तथा नर-नारी सभी उत्सव मना रहे हैं अयोध्या का राजमहल संपूर्ण जनमानस के साथ उनको अन्न धन एवं मिष्ठान आदि वितरित कर रहा है इस अवसर पर यज्ञ आचार्य पंडित हरिराम मिश्र, पूर्व विधायक तीरथ राज, पुरोहित पूर्व प्रधानाचार्य अर्जुन प्रसाद, गुलाब लाल, ठाकुर प्रसाद, रामानंद पांडे, विनोद तिवारी, विनोद पांडे, अजीत , गेंदा प्रसाद, अरविंद चौधरी, तेज लाल कोल ., ईश्वर प्रसाद, केवला प्रसाद, कमला प्रसाद, राम चरन आदिवासी, पंचम विश्वकर्मा समेत सैकड़ो ंश्रोतागण उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal