सोनभद्र।

जनपद के औद्योगिक नगरी रेणुकूट निवासी वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक ब्रह्मचारी दुबे अब हमारे बीच नहीं रहे। रेणु वाणी हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र के प्रधान संपादक ब्रह्मचारी दुबे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और उनका वाराणसी में इलाज चल रहा था। शुक्रवार को अलसुबह उन्होंने अंतिम सांस ली और अपने परिवार जनों के साथ ही पत्रकार समुदाय को अकेला छोड़ कर इस दुनिया सेअलविदा कर गए।
वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक ब्रह्मचारी दुबे के निधन पर शोकाकुल पत्रकारों ने एक आकस्मिक बैठक कर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहां की पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता को हमेशा याद किया जाता रहेगा।
मीडिया फोरम आफ इंडिया न्यास के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं जनपद के वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छ व पारदर्शी लेखन एवं पत्रकारिता के लिए वह सदैव याद किए जाएंगे। आगे कहा कि उनकी कमी भविष्य में जनपद के पत्रकारों को सदैव आखरेगी। शोक सभा में संवेदना व्यक्त करने वालों में पत्रकार नईम गाजीपुरी, शेख जलालुद्दीन, अखिलेश मिश्रा, यस पी पांडे, मीडिया फोरम आफ इंडिया न्यास के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमणि शुक्ला, जिला अध्यक्ष राजेश गोस्वामी, इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय पार्षद राजेश द्विवेदी, जन भावना पत्रिका के उत्तर प्रदेश प्रभारी राकेश शरण मिश्र, मस्तराम मिश्रा, उपेंद्र तिवारी, किशन पांडे, ऋषि झा, संतोष कुमार नागर, डॉ परमेश्वर दयाल पुष्कर, राम अनुज धर द्विवेदी, आग अंगारे साप्ताहिक समाचार पत्र के संपादक के एन सिंह, भोला नाथ मिश्रा, राजेश कुमार पाठक,पंकज देव पांडे, मोहम्मद सिराज हुसैन, राजीव सिन्हा, सुल्तान शहरयार खान, अमरेश चंद्र मिश्रा समेत दर्जनों पत्रकारों ने 2 मिनट माउंट खड़े होकर आत्मा की शांति हेतु तथा परिवार जनों को इस आघात को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal