समर जायसवाल-
दुद्धी/ सोनभद्र|होलिका दहन के संध्या पर आज रविवार करीब 4:30 बजे शाम को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होली के हुड़दंग भरी बारात नगर में निकाली गई, होली के हुड़दंग भरी बारात में खूब अबीर गुलाल उड़ाते हुए क़स्बे में झूमते नाचते सैकड़ों बारातियों के बीच घोड़े पर सवार होकर निकला दूल्हा आकर्षण का केंद्र रहा|
बारात में सैकड़ों बाराती बैंड बाजे और तड़सा बाजों के साथ पूरे मौज मस्ती में नाचते गाते हुए होली की रंग भरी बरात निकाली , बारात में दूल्हे के रूप में अंजय कसेरा पूरे दूल्हे के लिबास में घोड़ी पर सवार होकर बारात में शामिल हुए| बारात मिशन कंपाउंड के समीप आईटीआई कॉलेज के पास से निकली जो सब्जी मार्केट होते हुए होली के हुड़दंग भरा बारात बस स्टैंड पहुंचा वहां पर लोगों ने जमकर बाजे के साथ नृत्य करते हुए बरात आगे बढ़ी जो नगर के प्रमुख मार्ग होता हुआ कोतवाली होते हुए संकट मोचन मंदिर पहुंचा वहां पर दूल्हा संकट मोचन मंदिर पहुंचकर बजरंगबली का दर्शन किया तत्पश्चात मंदिर में हो रहे फाग गीत में शामिल हुआ वहां से होली की रंग भरी बारात निकली हो राजकीय कन्या इंटर कॉलेज मेन रोड होते हुए मां काली मंदिर तिराहे अमवार रोड पहुंचा जहाँ माँ काली मंदिर दर्शन पूजन के बाद होली के हुड़दंग भरी बारात वहां से वापस हुई ,जो प्रमुख बाजार मार्ग होते हुए कस्बे के वार्ड 11 कसेरा मुहाल पहुंचकर बारात समाप्त हुई |होली के हुड़दंग बारात पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा होली के हुड़दंग भरी बरात के आयोजक मंडल में भोला सोनी, मोती अग्रहरि ,गोपाल जी, रंजीत अग्रहरि, सुमित सोनी, पपलू अग्रहरी के अलावा काफी संख्या में बाराती होली के हुड़दंग भरे बारात में शामिल हुए ,सुरक्षा में प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह, संजय सिंह के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस पीएसी के जवान बारात के साथ साथ चल रहे थे|