म्योरपुर/पंकज सिंह

आदिवासी वनवासी महासभा व मजदूर किसान मंच की संयुक्त बैठक रासपहरी में वनाधिकार के सवाल को लेकर तथा मनरेगा मे बकाया मजदूरी को हल कराने के लिए तीनों ब्लाक के कार्यकर्ताओं की बैठक की गयी। बैठक की अगुवाई राजेन्द्र प्रसाद गोंड द्वारा किया गया। संचालन कृपाशंकर पनिका द्वारा किया गया और बैठक में वनाधिकार अधिनियम के तहत प्रत्येक आदिवासी को पट्टा जारी कराने के लिए राजस्व विभाग,वन विभाग द्वारा यथा सीघ्र निस्तारण कराने के लिए माननीय हाईकोर्ट का निर्देश दिया गया था।

परन्तु आज तक सरकार निस्तारण कराने में सिथिल है इस कारण लोगों में आक्रोष व्यापत है यदि वनाधिकार के सवाल हल नहीं किया गया तो मजबूर होकर संगठन अग्रीम कारवाही के लिए वाध्य होकर ऊपर स्तर तक पहुंचाने का काम करेंगे और मनरेगा में बकाया मजदूरी के सवाल को यथा सीघ्र हल कराने का निर्णय लिया गया। संयुक्त किसान मोर्चा के समर्थन करते हुए तीनों कृषि कानून को वापस ले सरकार और न्यूतम समर्थन मुल्य को कानूनी मान्यता दी जाय। बैठक में शामिल शिवप्रसाद पोयाम, मंगरु प्रसाद श्याम, मनोहर गोंड,अन्तलाल खरवार, अनोखेलाल खरवार, रामदास गोंड,जीतू सिंह गोंड, काशी चेरो , भोलाराम, लालमन, यादव, शंकर सिंह गोंड, रामफल गोंड शंखलाल गोंड,कुशियाल गोंड,बुध्ददेव सिंह गोंड, कृपाशंकर गोंड़ व दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal