
ऊर्जांचल। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, इकाई एसएसटीपीएस शक्तिनगर द्वारा बुधवार को केऔसुब 52वें स्थापना दिवस बड़ी धुमधाम से मनाया गया। जिसकी शुरूआत मुख्य अतिथि देबाषीष चट्टोपाध्यय, समूह महाप्रबंधक, एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना, शक्तिनगर एवं इकाई प्रभारी वी.विधुन द्वारा परेड की सलामी लेकर शुरू की गई। परेड का नेतृत्व निरीक्षक बीडी गुप्ता द्वारा किया गया। जिसमें केऔसुबल की चार टुकड़ियों ने भाग लिया। चुस्ती एवं तालमेल का प्रदर्शन करते हुए सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा डेमो दिखाया गया।
केऔसुब के अग्निशमन द्वारा दर्शाए तिरंगे के रंगों में पानी की बौछारों नें भव्य समारोह को और भी मनोहर एवं आकर्षक बना दिया।

केऔसुबल सन 1969 में तीन बटालियनों के साथ भारत सरकार के उपक्रमों की सुरक्षा हेतु अस्थित्व में आई थी। दशकों की मेहनत, कार्य क्षमता, कुशलता व पेशेवर योग्यता का प्रमाण है कि यह आज सिर्फ पीएसयू तक ही सीमित नही है बल्कि परमाणु प्रतिष्ठानों, अंतरिक्ष प्रतिष्ठानों, हवाई अड्डों, बंदरगाहों, बिजली संयत्रों, संवेदनशील सरकारी भवनों, पुरातत्व स्मारकों, डीएमआरसी, आपदा प्रबंधन व वीआईपी सुरक्षा जैसी महत्वपूर्ण संस्थानों/व्यक्तियों की सुरक्षा का दायित्व निभा रही है। मुख्य अतिथि द्वारा केऔसुबल की कार्यप्रणाली की सराहना व बल के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर सहायक कमांडेंट एके आर्या, महाप्रबंन्धक मानव संसाधन विभाग वी.शिवा प्रसाद, मैनेजर मानव संसाधन विभाग गौतम भाटी, एनटीपीसी हास्पिटल से डाक्टर पीटर एवं केऔसुब के अन्य अधिकारी अन्य बल सदस्यों के साथ गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal