
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के लीलाडेवा गाँव में सोमवार की रात एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। खबर के अनुसार कृष्णाचंद पुत्र राधेश्याम गोड़ निवासी लीलाडेवा के टोला झरकट उम्र 21 वर्ष सोमवार की रात में खाना खा कर सोने चला गया मंगलवार की सुबह गावँ वालो ने घर के पास कटहल के पेड़ से उसको लटका देखा तो तत्काल परिजन व ग्राम प्रधान को सूचित किया ग्राम प्रधान श्याम कार्तिक जायसवाल ने बीजपुर पुलिस को मामले की सूचना दी । मौके पर पहुँचे उपनिरीक्षक एन एन सिंह ने मृतक को पेड़ से उतरवाकर पंचनामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार मृतक युवक मद्रास में लेबर का कार्य करता था अभी एक सप्ताह पूर्व ही घर आया था। उसने मौत को क्यों गले लगाया यह किसी को जानकारी नही है। मामले को लेकर गाँव मे तरह तरह की चर्चा ब्याप्त है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal