मजदूरों को बचाने में अपनी जान गवां बैठा ड्राइवर
कोन/नवीन चन्द्र

थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रोरवा में सरिया लड़ा ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की मौत हो गयी जानकारी के अनुसार कोन से सरिया लोड कर कचनरवा जा रहा था कि रोरवा पहुचते ही ढाल पर गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और ट्राली पर लड़ा सरिया इंजन पर आने लगा तो ड्राइवर फेकन भुइयां पुत्र स्व0 रामा भुइयां उम्र 30 वर्ष निवासी कचनरवा टोला हडवरिया इंजन पर बैठा अपने ही छोटा भाई देवी दयाल पुत्र स्व0 रामा भुइयां व कचनरवा निवासी शिलेर सिंह को टेक्ट्रर से कूदने के लिए बोला वही अपने बड़े भाई को जोखिम में डाल कर छोटा भाई इंजन पर बैठा रहा वही दूसरा मजदूर कूद गया और ड्राइवर टेक्ट्रर को बचाते बचाते दस फिट खाई में कूद गया और सरिया का ट्राली व इंजन का चक्का ऊपर हो गया और दोनों भाई उसी इंजन के नीचे दब गए वही ग्रामीणों की अथक प्रयास पर दोनों भाई को निकाल कर कोन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया लेकिन कोई भी स्वस्थ कर्मी मौजूद नही होने के कारण लोगो ने निजी चिकित्सक के यहां भर्ती किया जिस पर ड्राइवर की मौत हो गयी वही छोटे भाई का इलाज जारी था वही मौके पर पहुचे थाना निरीक्षक विनोद सिंह अग्रिम कार्यवाही में जुट गए
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal