समर जायसवाल-
दुद्धी/ सोनभद्र| करहिया व बोधाडीह में कनहर नदी तट से भारी पैमाने पर अवैध बालू खनन की शिकायत पर उपजिलाधिकारी रमेश कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव के निर्देश पर आज खनन व पुलिस विभाग की टीम ने मौका पहुँच कर अवैध खनन की जांच की|
खान विभाग के खनन निरीक्षक वीरेंद्र सिंह व पुलिस विभाग की टीम ने करहिया व बोधाडीह पहुँच कर दोनों गांवों समेत बुधबाजार में जगह जगह व कई निर्जन स्थानों भंडारण किये हुए बालू व अवशेषों की जांच की|खनन निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया किइसकी रिपोर्ट जल्द ही उपजिलाधिकारी को सौंपी जाएगी|उन्होंने बताया कि हल्का लेखपाल के नहीं पहुँचने से वे नदी के मुहाने पर नही जा पाए क्योंकि यह क्षेत्र उनके लिए नया था ,उन्होंने बताया कि पुनः जाकर नदी की जांच की जाएगी| उन्होंने बताया कि यह जांच उपजिलाधिकारी महोदय व पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदय के निर्देश पर की गई उधर उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि रिपोर्ट आते ही खननकर्ताओं के ऊपर प्रभावी कार्रवाई की जायेगी|वहीं खनन विभाग व पुलिस विभाग की टीम की जांच से खननकर्ताओं में हड़कंप की स्थिति बनी रही|