अज्ञात वाहन ने श्रमिक को कुचला, मौके पर मौत।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

वाराणसी-अम्बिकापुर पर हुआ हादसा

बभनी।स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी-अम्बिकापुर मार्ग पर गुरुवार की रात आसनडीह पुलिया के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक श्रमिक की मौत हो गई। सूचना पर सुबह पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार सुखराज 50 पुत्र विश्वनाथ निवासी इकदीरी मजदूरी करने के लिए गुरुवार को सुबह आठ बजे घर से निकला था।रात में पल्लेदारी करके अपने घर इकदीरी लौटा था।सुखराज जैसे ही आसनडीह पुलिया के पास पहुंचा किसी अज्ञात वाहन ने सिर कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।सुबह आने जाने वालों ने सड़क पर कुचला शव देखकर लोगों को सूचना दिया।घटना की सूचना घरवालों को भी मिली खबर लगते ही परिवार के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गये।मृतक के छोटे लड़के संदीप कुमार ने शव को देखते ही पहचान कर लिया और पिता के लाश पर दहाड़ मारकर रोने लगा।उधर पत्नी सुनीता भी मौके पर पहुंच गई और रोने लगी। सुबह घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर रामायण राम घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।

Translate »