एसपी ने कई थानों के प्रभारियों की तैनाती में फेरबदल किया

सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कई थानों के प्रभारियों की तैनाती में फेरबदल किया है।बीजपुर थाने में तैनात इंस्पेक्टर श्याम बहादुर यादव को एसओजी प्रभारी ,कर्मा में तैनात देवता नंदन सिंह को बीजपुर थाना प्रभारी ,स्वाट प्रभारी प्रदीप सिंह को करमा थानाध्यक्ष वही बभनी थाना में तैनात एसएसआई शेषनाथ पाल को शाहगंज थानाध्यक्ष तथा शाहगंज में तैनात थानाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह को बभनी थाने में एसएसआई के पद पर तैनात किया है। एसओजी प्रभारी अमित त्रिपाठी को स्वाट टीम का प्रभारी बनाया गया है।

Translate »