हरिश्चंद्र चौधरी डिग्री कालेज परिसर में चला स्वछता अभियान
पंकज सिंह@sncurjanchal

म्योरपुर विकास खंड के किरविल ग्राम पंचायत स्थित हरिश्चंद्र चौधरी डिग्री कालेज परिसर में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत चला स्वछता अभियान जिसका शुभारम्भ पूर्व ग्राम प्रधान जगदीश प्रसाद जायसवाल द्वारा फीता काट कर किया महाविद्यालय में अध्ययन कर रहे छात्र- छात्राओं द्वारा झाड़ू लगा स्वच्छता का संदेश दिया गया स्वछता अभियान के बाद इस स्कूल परिसर में संगीत,डांस,कविता तथा नाटक आदि का शानदार आयोजन भी किया गया मुख्य अतिथि श्री जायसवाल ने कहा कि स्वच्छता से ही हमारा देश एक कदम स्वच्छता की ओर बढ़ेगा उन्होंने कहा कि अपने घर के आस-पास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें अब ठंड खत्म हो रहा है तथा गर्मी बढ़ रहा है

अपने घरों के कूलर में पानी ना जमने दे जमे गन्दे पानी मे ही मलेरिया वाले मच्छर पैदा होते हैं जब आप स्वच्छता रखेंगे तो निश्चित ही निरोग रहेंगे इस दौरान और कुछ वक्ताओं ने भी अपनी अपनी बातों को बारी-बारी से रखा महाविद्यालय के प्रचार डॉ गणेश कुमार ने आए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए उनके द्वारा दिए निर्देशों का अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं से कड़ाई से पालन करने को कहा इस दौरान श्री कुमार द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम का संचालन मनोज अग्रहरी ने किया इस मौके पर प्रवक्त रविन्द्र प्रसाद,सुभाष चन्द्र गुप्ता,ललिता जायसवाल,रीता व ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal