सोनभद्र। सदर विधायक भूपेश चौबे ने मंगल वार को विधान सभा में जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाईल टावर लगाने व राबर्ट्सगंज नगर को जमींदारी प्रथा को समाप्त करने की मांग की ।
मंगल वार को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर अपना विचार रखते हुए विधायक श्री चौबे ने कहा कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है । किसान मजदूर व्यापारी सभी के हितों का ध्यान इस सरकार ने रखा है । कोरोना जैसे आपदा काल में प्रदेश सरकार ने विकास की गति पीछे नहीं जाने दी । उन्होंने कहा कि हम सोनभद्र जैसे पिछड़े जिले से प्रतिनिधित्व करते हैं । पहाड़ व जंगल से घिरे जनपद के नगवां चतरा कोन विकास खंडों के तमाम गाँवों में मोबाईल नेटवर्क काम नहीं करता है । इसके पीछे टावरों की कमी है । ऐसे में टावरों की स्थापना की जरूरत है । नेटवर्क न होने से कई सरकारी योजनाओं का क्रियांवयन तेज गति से नहीं हो पा रहा है । प्रस्ताव पर बोलते हुए विधायक ने जिला मुख्यालय सोनभद्र की नगर पालिका परिषद क्षेत्र की प्रमुख समस्या पर सदन का ध्यान आकृष्ट कराया जिसे गंभीरता से लिया गया । उन्होंने कहा की नगर पालिका क्षेत्र में आज भी जमींदारी जैसी प्रथा चल रही है । नगर में दशकों से लोगों के घर बने हुए हैं । वह राजस्व अभिलेखों में नजूल दर्ज है । नब्बे के दशक में सैकड़ों लोगों से नजूल पर मालिकाना हक देने के लिये राजस्व शुल्क जमा कराया गया । इसके बावजूद आज तक उन्हें उस संपत्ति का मालिकाना हक नहीं मिला है ऐसे में इसका समाधान होना चाहिए यह प्रथा बन्द होनी चाहिए और नजूल की भूमि पर काबिज लोगों के नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज होने की व्यवस्था होनी चाहिए । विधायक ने प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सरकार की सराहना की और बजट को लोक कल्याणकारी बताया ।