समर जायसवाल-

मुख्य अभियंता सिंचाई हर प्रसाद ने अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार के साथ आज पहुँचे कनहर
बांध निर्माण के प्रगति रिपोर्ट के साथ नहर निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण के बावत अभियंताओं के साथ की समीक्षा
दुद्धी/ सोनभद्र|मुख्य अभियंता सिंचाई हर प्रसाद अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार के साथ आज अमवार में बन रहे कनहर सिंचाई परियोजना की प्रगति रिपोर्ट जानने सिंचाई विभाग के फील्ड हॉस्टल पहुँचे ,जहां उन्होंने विभिन्न खंडों के अभियंताओं के साथ बांध निर्माण की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की साथ ही नहर निर्माण में पड़ने वाली कृषकों की भूमि अधिग्रहण के बावत फस रही पेंच का भी बारीकी संज्ञान लिया|इसके बाद विभिन्न चार्ट के माध्यम अलग अलग स्थलों पर किये जाने वाले निर्माण का ड्राइंग के माध्यम से अवलोकन किया| इसके बाद वे मुख्य बांध स्पिलवे पहुँचे जहां बांध निर्माण के प्रगति का जायजा लिया और संबंधितों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए|मुख्य अभियंता ने कहा कि जून 2022 तक दाहिनी तरफ का कॉम्पोजिट सेक्शन पूरा कर लिया जाएगा और अगले बरसात से बांध में 251 लेबल तक पानी भरा जाएगा| कहा कि बांध निर्माण में पैसों की कोई कमी नहीं होगी|नहर निर्माण को लेकर कहा कि एनजीटी के अनुसार हमें 127 हेक्टेयर भूमि फारेस्ट से अधिग्रहण करनी है और अधिग्रहण की राशि फारेस्ट को भुगतान भी कर दी गयी है लेकिन 160 हेक्टेयर भूमि फारेस्ट को देनी है जो अभी उसकी प्रक्रिया अभी चल रही है जिसके कारण नहर निर्माण की रफ्तार धीमी है|लेकिन इसे जल्द सुलझा लिया जाएगा|उन्होंने एक्वाडक्ट के निर्माण में तेजी व सर्किल रेट के आधार पर किसानों से भूमि अधिग्रहण कराने पर अभियंताओ ने जोर दिया।
स्पिलवे के ऊपर ब्रिज स्लैब निर्माण कराये जाने को लेकर समीक्षा की| बताया कि 251 लेवल तक का सर्वे गांव में चल रहा है ताकि उस परिक्षेत्र के विस्थापितों को पानी भरने से पहले हटाया जा सके|इस मौके पर अधिशासी अभियंताओं में
वीरबहादुर सिंह ,रामगोपाल ,विनोद कुमार, एसपी चौधरी ,राम आशीष ,एसडीओ संजय गुप्ता ,आशुतोष मिश्रा ,अवर अभियंता डीके कौशिक ,श्रवण कुमार , संतोष कुमार ,एचईएस के जीएम संजीव कुमार ,एजीएम वर्मा ,एकाउंटेंट सत्यनारायण राजू मौजूद रहें|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal