
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बनवासी समागम कार्यक्रम में लेंगे भाग व भवन का करेंगे लोकार्पण।
बभनी। थाना क्षेत्र के सेवा समर्पण संस्थान आश्रम कारीडांड़ में 14 मार्च को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आगमन होगा जिस मामले की जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि आक्रम में आयोजित बनवासी समागम कार्यक्रम में भाग भी लेंगे और बने भवन का लोकार्पण भी करेंगे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal