समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र| संचारी रोग नियंत्रण अभियान विशेष पखवारे के तहत 1 मार्च से 31 मार्च तक चलाया जाएगा , जिसके तहत स्थानीय बीआरसी केन्द्र पर आज दो पालियों में शिक्षकों को संचारी रोग से बचाव हेतु प्रशिक्षण सीएचसी के आयुष्य चिकित्सक डॉ मिथिलेश कुमार द्वारा दिया गया| उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए बताया कि संचारी रोग एक दूसरे के स्पर्श से फैलते हैं, इससे बचाव के लिए हम लोगों को अपने घर के पास गंदगी एकत्रित नहीं होने दिया जाना चाहिए , खुली नालियों को ढ़क कर रखना चाहिए , पानी उबाल कर पीना चाहिए ,ग्रामीण क्षेत्रो में हैंडपंपो व कुओं पर जल जमाव नहीं होना चाहिए ,इसी क्रम में शिक्षकों को कोविड 19 से से भी बचाओ के तरीकों का प्रशिक्षण दिया गया|उन्होंने बताया कि विशेष पखवारे में आशा कार्यकत्री व आंगनबाड़ी कार्यकत्री घर घर जाकर इसका प्रचार प्रसार करेंगी , अध्यापक भी अपने अपने विद्यालयों पर अभिभावकों को बुलाकर बैठक कर इसकी जानकारी देंगे ,जिससे हमारा क्षेत्र संचारी रोग के फैलाव से बच सके|इस मौके पर एबीएसए आलोक कुमार ,केआरपी शैलेश मोहन ,स्वास्थकर्मी संदीप श्रीवास्तव मौजूद रहें|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal