सोनभद्र।रावर्ट्सगंज नगर में सड़कों की बदहाल स्थिति, आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं तथा जनमानस को आवागमन में हो रही परेशानियों के मद्देनजर शनिवार को कांग्रेस का एक शिष्ट मण्डल जिलाध्यक्ष रामराज गोंड के अगुवाई में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराने के साथ ही नगर में सुचारू रूप से यातायात
व्यवस्था बहाल करने की मांग करते हुए बीते 18 फरवरी की शाम इस दुर्ब्यवस्था के चलते सड़क पर खोदे गड्ढे में पांव पड़ने से अनियंत्रित होकर गिरने के कारण गम्भीर रूप से
घायल हुए ख्यातिलब्ध साहित्यकार व समाजवादी चिन्तक पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पं अजय शेखर के साथ हुई दुर्घटना का जिक्र करते हुए इस गहरा रोष प्रगट किया जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एडीएम ने कार्यदायी संस्था से तीन दिन के भीतर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा तथा श्री शेखर से दूरभाष पर बात करके उनका कुशल क्षेम जाना-
इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामराज गोंड ने कहा कि जनसमस्याओं के प्रति जनप्रतिनिधि सम्वेदन शून्य हो चुके हैं आम जनता से उनका कोई लेना देना नही है सत्ताधारी दल के कार्यकर्ता ठेकेदारी कर धनोपार्जन में लगे हैं और उच्च सदन में बैठे जन प्रतिनिधि अपने चहेतों के लिए ठेका मैनेजमेंट में जुटे हैं जनपद से लेकर समूचा प्रदेश और देश त्राहि- त्राहि कर रहा है जनता दुर्ब्यवस्था और भ्रष्टाचार का दंश झेल रही है।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने कहा कि नगर में एक सप्ताह के भीतर सुचारू रूप से यातायात ब्यवस्था बहाल नही हुई तो कांग्रेस सड़कों पर उतरने के लिए विवश होगी।
युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव धीरज पाण्डेय व कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष कौशलेश पाठक ने कहा कि जनसमस्याओं के प्रति अफसर व जनप्रतिनिधि गम्भीर नही हुए तो आन्दोलन के साथ-साथ जन जागरण अभियान चलाकर क्रिया कलापों को जनता के बीच उजागर किया जाएगा।
एनएसयूआई के नेशनल कोऑर्डिनेटर विवेक सिंह एवं जिलाध्यक्ष आकाश कुमार “सोनू” ने कहा कि विकास कार्यो में मानकों की अनदेखी तथा नेता- अफसर गठजोड़ से कमीशन खोरी चरम सीमा पर है और सरकार में बैठे लोग भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं
उक्त ज्ञापन व प्रदर्शन के कार्यक्रम में जितेंद्र पासवान,शैलेन्द्र चतुर्वेदी,चंद्रांसु द्विवेदी, राजीव शुक्ला,प्रदीप चौबे,अमित पटेल,धीरेंद्र मिश्रा,मृदुल मिश्रा उपस्थित रहे।।