सोनभद्र।ब्लाक कांग्रेस कमेटी घोरावल सोनभद्र द्वारा आयोजित किसान चौपाल रामलीला मैदान घोरावल में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष लल्लू प्रसाद पांडे ने किया मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के कर्मठ जुझारू जिला अध्यक्ष श्री राम राज उपस्थित रहे।
सभा को संबोधित करते जिला अध्यक्ष ने कहां कि “वर्तमान सरकार अपने व्यवसायी मित्र घरानो को लाभ पहुंचाने के लिए किसान विरोधी विल लायी जो किसानों को बंधुआ मजदूर बना देगी। गोदामों में अनाज का अंकुत भण्डार भर कर कमी पैदा कर के अधिक मुल्य पर खाद्यान्न उपलब्ध करा कर भारी मुनाफा कमायेगे।”
जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि “वर्तमान सरकार के कथनी करनी में अंतर है। किसानों की आमदनी दुना करने की बात करते हैं। परन्तु किसानों के न्युनतम मुल्य से भी कम दामों में खरीदारी हो रही है।वो भी मात्र 6प्रतिशत ही खरीददारी हुयी है। पेट्रोल डीजल खाद बीज के दाम आसमान छू रहे हैं।”
विधानसभा प्रभारी विनोद कुमार तिवारी ने कहा कि ” वर्तमान सरकार जाति-धर्म के नाम पर देश को बाटने का काम कर रही, किसान विल से किसानों का हित नहीं होने वाला।”
ब्लाक अध्यक्ष लल्लू प्रसाद पांडे ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि” धुर्तो की सरकार किसानों को मिटाने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के उपाध्यक्ष जगदीश मिश्रा, अरविन्द कुमार सिंह, जितेंद्र पासवान,विमला देवी कोषाध्यक्ष फरीद अहमद महासचिव विनोद कुमार तिवारी शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी,पुर्व कार्यवाहक जिलाध्यक्ष नामवर सिंह कुशवाहा ब्लाक अध्यक्ष वंशीधर देव पांडे वरिष्ठ नेता कृष्णा नन्द शुक्ला,प्रदीप चौबे, बृहस्पति भारती,सेवा दल के जिला अध्यक्ष कौशलेश पाठक, मृदुल मिश्रा,तारा शुक्ला, श्नेहलता पांडे, शैलेंद्र चतुर्वेदी,शिवम पांडे,चन्द्राशु धर द्विवेदी,संजय सिंह,लोलर प्रसाद,गोरे लाल,कृष्ण कुमार अग्रवाल,बसन्ल लाल गोंड, हरिशंकर सिंह,राम प्यारे गोंड सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
सभा का संयुक्त संचालन राजवली पांडेय, श्री रविशंकर तिवारी ने किया।