सोनभद्र।प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के कार्यकर्ताओं ने बुड़हर वाराणसी शक्तिनगर मार्ग स्थित जिला कार्यालय पर अपने नेता शिवपाल सिंह यादव का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया।

पार्टी के जिला अध्यक्ष रमाशंकर यादव ने कहा कि हमारे नेता शिवपाल सिंह यादव का जन्मदिन बसंत पंचमी के दिन पड़ता है,जो कि अपने आप में ही एक बहुत गर्व की बात है क्योंकि शिवपाल नाम ही शिव से प्रेरित है इसलिए बहुत बड़े गर्व की बात है कि हमारे नेता का जन्मदिन बसंत पंचमी के दिन है शिव की छाया में रहने वाले शिव रूपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी सबके हित के लिए सोचते हैं और हर वर्ग को लाभान्वित करने के लिए सदैव प्रयासरत रहते हैं।आज उनके 66वें जन्मदिन के अवसर पर जिला कार्यालय पर सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में उनके जन्मदिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया।सभी कार्यकर्ताओं ने आज यह संकल्प लिया कि जनपद सोनभद्र की सभी विधानसभा सीट जीत कर शिवपाल सिंह यादव जी के कंधे को मजबूत करेंगे। जिला प्रमुख महासचिव इलियास खान ,महासचिव अशोक मिश्रा ,महासचिव लालता प्रसाद यादव जिला उपाध्यक्ष ओम करुणा तिवारी ने कहा कि आज बड़े हर्ष का विषय है कि हमारे आदरणीय नेता शिवपाल सिंह यादव जी का जन्मदिन है जिसको हम संकल्प दिवस के रूप में मना रहे हैं। हमारा प्रयास है कि हम अपनी पार्टी को मजबूत करें और अपने नेता के सपनों को साकार करें । उन लोगों ने कहा कि गांव गांव-पांव पांव अभियान के तहत पूरे जनपद भर में जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है,और लोगों को जागरूक किया जा रहा है आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। जिला सचिव/मीडिया प्रभारी इकरार हुसैन, जिला सचिव अमरनाथ कोल, जिला सचिव मनोज पासवान ने कहा कि हमारे नेता शिवपाल सिंह यादव का जन्मदिन आज बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।और हम सभी कार्यकर्ताओं की यह दुआ है कि हमारे नेता जिए हजारों साल और साल के दिन हो पचास हजार इसी कामना के साथ सारे कार्यकर्ताओं ने केक काटकर अपने नेता का जन्मदिन मनाया। घोरावल विधानसभा के प्रभारी सौरभ कांत पति तिवारी एवं अध्यक्ष जगनारायण यादव ने बताया कि हमारा प्रयास है कि हम सभी लोग मिलकर अपने पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं और राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार हर वर्ग हर समाज की मदद कर एक मिसाल कायम करें।चूंकि हमारे नेता सदैव दूसरों की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। इसलिए हम सब उनसे प्रेरणा लेकर उनके इस भावना को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हैं। उक्त अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित हरिशंकर बाबा जी साजन लाल यादव सोशल मीडिया प्रभारी लालू यादव,राम दुलारे कोल ,जय प्रकाश द्विवेदी ,राम दिनेश, रमेश यादव ,नागेंद्र कुमार सच्चिदानंद पासवान, सुषमा सरगम, मुन्नी देवी आदि लोग उपस्थित रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal