लिलासी/सोनभद्र(प्रदीप कुमार)

बभनी ब्लॉक के गोहड़ा ग्राम सभा के कन्हैया लाल ग्रामोदय इंटर कालेज के प्रांगण में तीसरी बार अंतर राज्यीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ,जिसमे आज 32 ग्रामीण टीमें शामिल है,उद्घाटन करने पहुंचे मुख्य अतिथि बभनी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शीतल प्रसाद गोंड व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य मानसिंह गौंड जी ने फीता काटकर इष्ट देवता को मानते हुए मैच का शुभारम्भ किये

सिंह ने बताया कि आप सभी खिलाड़ी खेल भावना को देखते हुए खेल का प्रदर्शन करें और हर संभव सहयोग करने को कहा ,उदघाटन मैच बी.बी.एम क्लब नौडीहा और एस. पी. एस महुअरिया के बीच हुआ जिसमे नौडीहा ने महुअरिया को दो एक से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया,सहयोगी के रूप में कमेंट्री कर रहे अमरेश कुमार व परवेज सिद्दकी तथा स्कोरर के रूप में सुरेश कुमार,और आयोजन कर्ता गोहड़ा प्रधान चिंतामणी यादव,राजेन्द्र प्रसाद गहवा,रामजीत,विनोद बैगा,सन्तोष भीसुर प्रधान,व युवक मंगल दल अध्यक्ष नौडीहा प्रदीप कुमार तथा खचाखच भरा हुआ मैदान मैं दर्शक व खेल प्रेमी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal