फ्लोराइड को कम करता है तील, गुड, और आंवला
कुशमहा, गंभीरपुर की महिलाओ को किया जागरूक
(म्योरपुर/पंकज सिंह)
म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुशमाहा और गंभीरपुर के राजस्व गांव गोविन्दपुर की महिलाओ को फ्लोराइड की समस्या और बचाव को लेकर गुरुवार को बनवासी सेवा आश्रम के विचित्रा महा कक्ष में बैठक का आयोजन कर चर्चा की गयीं। बैठक में प्राभावित लोगो के घरों में पोषण वाटिका तैयार करने और सभी को हरा साग
सब्जी खाने की सलाह दी गयी।लोक विज्ञान संस्थान के वरिष्ठ पर्यावरण वैज्ञानिक अनिल गौतम ने कहा कि प्राकृतिक जल का सेवन और उसका सरक्षण ही स्वास्थ्य के लिए उत्तम जल है।फ्लोराइड की समस्या का हल आरओ का पानी नही है उससे फ्लोराइड के साथ आवश्यक खनिज लवण भी छन जाते है जिससे पानी से शरीर को लाभ नही पहुचता है कहा कि कंकालिय
फ्लोराइड का कोई हल अभी तक निकला नही है ऐसे में बचाव ही समस्या का हल है।उन्होनो ने तील, गुड़ आँवला, के सेवन का सलाह दी और कहा कि इससे समस्या ग्रस्त पीड़ितों को आराम मिलता है। बैठक में बताया गया कि पीड़ितों को पोषण वाटिका के लिए ट्रेनिंग और प्रेरित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में शुभा प्रेम ,प्रेम नारायण, नीरा बहन ,सुनीता,प्रदीप सिंह,देवनाथ भाई, कृष्णा ,केवला दुबे,शांति बहन, समेत दर्जनों महिलाये उपस्थित रही।