रिहंद इण्डेन गैस एजेंसी से जुड़े उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी:- सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद गुप्ता

बीजपुर , सोनभद्र , रिहंद परियोजना के उपभोक्ता सहकारी समिति में संचालित इण्डेन गैस एजेंसी से जुड़े बाहर के उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुश खबरी है। जानकारी के अनुसार अभी तक रिहंद उपभोक्ता सहकारी समिति द्वारा गैस सिलेंडर की डोरस्टेप डिलीवरी केवल परियोजना के आवासीय परिसर में ही की जाती रही है। लेकिन लम्बे समय से बाहर के उपभोक्ताओं के हित की लड़ाई लड़ रहे बाजार के सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद गुप्ता के अथक प्रयास से अब बाहरी उपभोक्ताओं को एक फार्म रिहंद गैस एजेंसी के कार्यालय से लेकर भरना होगा। इसबाबत गोविंद गुप्ता ने बताया कि लम्बे अर्से से समिति की मनमानी के कारण गैस की पर्ची कटाने के समय बाहरी उपभोक्ताओं से डोरस्टेप डिलीवरी का भी चार्ज लिया जाता रहा है लेकिन समति के कर्ताधर्ता डोरस्टेप सप्लाई न करके सीधे उपभोक्ताओं को गोडाउन से सिलेंडर की आपूर्ति करते रहें है जिससे लोगों को सैकड़ो रुपये का चूना लगता रहा है। उन्हों ने बताया कि अब आवासीय परिसर से बाहर के ग्रामीण और बाजार के रसोई गैस उपभोक्ता को उन्ही के कार्यालय से एक फार्म लेकर भरना होगा उसके बाद हर सिलेंडर पर 27.60 जो डोरस्टेप डिलीवरी चार्ज होगा वह काट कर रसीद कटेगी अथवा उतनी धनराशि गैस कम्पनी द्वारा सीधे उपभोक्ताओं के खाते में भेजा जाएगा। गौरतलब हो कि इस प्रणाली के लागू होने से रिहंद इण्डेन के घरेलू गैस से जुड़े क्षेत्र के सैकड़ो परिवार को साल में काफी बचत होगी और शोषण से बच सकेगें। इसबाबत गोविंद गुप्ता ने अपना फोन नम्बर 9519200856 जारी करते हुए कहा कि यदि किसी भी उपभोक्ता को किसी भी प्रकार की कठिनाई हो तो वे उपरोक्त नम्बर पर सम्पर्क कर सहयोग ले सकते हैं। उन्हों ने कहा कि फार्म निशुल्क मिलेगा रिहंद परियोजना परिसर से बाहर के उपभोक्ता तत्काल फार्म भर कर हर सिलेंडर पर लगने वाले कुछ रुपये के अनावश्यक चार्ज से निजात पा सकते हैं। उधर इसमामले की जानकारी लेने पर रिहंद उपभोक्ता सहकारी समिति के सचिव नरसिंह यादव ने बताया कि जो उपभोक्ता रसीद कटाने कार्यालय आ रहे हैं उनको यह सब्सिडी दी जा रही है और आगे भी जारी रहेगी।

Translate »