सोनभद्र।युवा सामाजिक संगठन युवा भारत एंव पूर्वांचल स्वदेशी व्यापार मेला संस्था के संयुक्त तत्वाधान मे रेणुकूट के राधा कृष्ण मंदिर के सामने स्वदेशी व्यापार मेले का आयोजन किया गया है।मेले का औचक निरीक्षण एसडीएम दुद्धी रमेश कुमार के द्वारा किया गया।
उन्होंने मेले में लगी सभी दुकानों का निरीक्षण किया और विक्रय मूल्य की भी जानकारी लिया।उन्होंने वहां सीसी टीवी कैमरा,फायर सिलेंडर एंव बालू की व्यवस्था पाई।एसडीएम दुद्धी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के साथ-साथ मास्क पहनने के भी निर्देश दिया।वहीं युवा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ कान्त पति तिवारी एंव पूर्वांचल स्वदेशी व्यापार मेला के प्रबंधक सुशील कुमार उपाध्याय ने बताया कि संगठन का उद्देश्य है
कि हस्थ शिल्प प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को कम मूल्य पर जरूरत का सही समान उपलब्ध कराना है।साथ ही इंसटाल लगाकर बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने की पहल भी की जा रही है।उन्होंने बताया कि चाहे कश्मीरी वुलेन वस्त्र हो या भदोही कि प्रसिद्ध कालीन,हरिद्वार का रुद्राक्ष,चाहे बहुत अच्छी नकाशी का लकड़ी का सामान हो,कपड़े की सारी रेंज सभी कुछ एक ही जगह उपलब्ध कराने का हमारा प्रयास है साथ ही देश के कोने-कोने से अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने का हमारा प्रयास है।श्री तिवारी ने बताया कि बीच-बीच मे रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय छात्र/छात्राओं की प्रितिभा को निखारने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएं भी कराई जाती हैं और उन्हें पुरस्कृत भी किया जाता है।उक्त अवसर पर अनिल कुमार उपाध्याय,युवा भारत सोनभद्र के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश,युवक मंगल दल के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष मनोज कुमार दीक्षित,दिनेश मिश्रा,सोनू पाण्डेय,खुर्शीद कश्मीरी,सोनू गुप्ता,रिशु,राजू गुप्ता,शकील अहमद,रियाद,मौसिम फर्नीचर आदि लोग उपस्थित रहे।