मुख्य वनसंरक्षक ने म्योरपुर नर्सरी का किया निरीक्षण

अवैध खनन,कटान पर अंकुश लगने का किया दावा

हवाईपट्टी,लैरा जंगल भी पहुचे मुख्य वन संरक्षक

पंकज सिंह@sncurjanchal

वन प्रभाग रेनुकूट के म्योरपुर रेंज परिसर स्थित नर्सरी और काचन से पकड़े गए अबैध कटान के बरामद बोटे का रविवार को मुख्य वन संरक्षक मिर्जापुर मण्डल आर सी झा ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने म्योरपुर हवाई पट्टी परिक्षेत्र में वन निगम द्वारा कटवाए गए पेडो की जानकारी ली और लैरा नदी तथा जंगल देखा।प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देश दिया कि रास्त में गस्ती बढ़ाई जाए और खनन कटान न हो इसके लिए रणनीति पूर्वक निगरानी किया जाए। मीडिया से बातचीत में श्री झा ने बताया कि यह क्षेत्र अति संवेदनशील क्षेत्र में आता है पिछले चार महीनों में यहां काटान और खनन पर पूरी तरह अंकुश लगाया गया है।आगे भी सख्ती पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए गए है कहा कि बालू खनन और परिवहन से वन विभाग का कोई लेना देना नही है।वन क्षेत्र में खनन होने पर ही कार्यवाही की जाती है।मुख्य वन संरक्षक ने कहा कि रविवार के निरीक्षण में सब कुछ संतोष जनक पाया गया।कहा कि काचन की घटना से सभी ने सबक लिया है अब ऐसी घटना नही घटेगी।विभाग ने उसकी भरपाई बोटा और एक घर मे फर्नीचर की बरामदगी के बाद कर ली है। मौके पर डी एफ ओ एम पी सिंह,रेंजर राजेश कुमार सोनकर,शिव कुमार,यादव,विजेन्द्र सिंह,गोविन्द कुमार, श्याम लाल,विद्या पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

Translate »