समर जायसवाल-
टिपर में अवैध बालू लोडिंग की सूचना पर पहुँचे थे वनकर्मी
दुद्धी/ सोनभद्र| रेनुकूट वन प्रभाग के बघाडू रेंज के अंतर्गत टेढ़ा गाँव में बीती रात बालू की अवैध उत्खनन कर टीपर लोडिंग की सूचना पर रात्रि 8 बजे पहुँचे वनकर्मियों पर कथित लोगों ने लाठी डंडे व लोहे की रॉड से हमला कर दिया जिससे वनकर्मियों ने किसी तरह से भागकर अपना जान बचाया|
जांच टीम में टेढ़ा गांव गए वन दरोगा सर्वेश सिंह के तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दो नामजद व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर घटना की जांच में जुट गई है|प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मामले में श्याम किशोर ,बृजकिशोर दोनों पुत्र स्वर्गीय रामदास निवासी टेढ़ा व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने 5/26 वन अधिनियम , 188 व 353 आईपीसी के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया है |
जांच टीम में गए वन दरोगा सर्वेश सिंह ने बताया कि टेढ़ा गांव में टीपर में अवैध बालू लोडिंग की शिकायत मिली थी, टीम को मौके पर पहुँचते ही मजदूर भाग गए ,लोड किये जा रहे बालू की प्रपत्र मांगने पर संबंधित नहीं दिखा सके ,जब टीपर को बघाडू वन रेंज कार्यालय ले चलने की बात कहीं गयी तो बालू पलट दिया गया और श्याम किशोर उनके भाई बृजकिशोर व कुछ अन्य लोग वन विभाग की टीम पर लाठी व लोहे की रॉड से प्रहार करने लगे तो हम किसी तरह से जांच बचाकर भागे उन्होंने बताया कि टीम में वनरक्षक साजिद हुसैन व बंधु राम मौजूद रहें|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal