Pankaj singh@sncurjanchal
महिला सोन सशक्तिकरण संस्था ने सिलाई एवं ब्युटी पार्लर प्रशिक्षण केंद्रों पर 72वाँ गणतंत्र दिवस के अवसर पर झण्डारोहण किया। केंद्र पर झण्डारोहण मुख्य अतिथि संस्था के संस्थापक हृदयेन्द्र लाल श्रीवास्तव ने किया। तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे महिलाओं-बच्चों ने माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर उपस्थित लोगों ने देशभक्ति एवं संविधान के प्रति सम्मान जताते हुए नारे लगाये।
तिरंगे को सलामी देने के बाद राष्ट्रगान हुआ। संस्था के प्रबंधक बलवीर सिंह ने मिष्ठान वितरण किया। और केंद्र के प्रशिक्षणार्थियों- बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस सभी ने देश प्रेम की भावना एवं पूरे उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर रासपहरी के संचालक लालता प्रसाद, खैराहीं गांव के पूर्व प्रधान रामकेश जी संचालक कलावती देवी, समाजसेवी रंजू भारती, अनीता, प्रमिला तथा खैराहीं एवं आस-पास गाँव के तमाम सम्मानित गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम सम्पन्न कराने में संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रूबी यादव जी एवं शुभगामिनी विद्या मंदिर के प्रबंधक लाल बाबू भारती का बड़ा योगदान रहा।