पंकज सिंह@snc news
म्योरपुर विकास खण्ड के स्थानीय रेंज परिसर में वन क्षेत्रीय अधिकारी राजेश सोनकर द्वारा ध्वजारोहण कर मनाया गया गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण कार्यक्रम में पहुचे पूर्व रेंजर एस.के राठौर ने कहा कि टीम भावना ही हमे शक्ति प्रदान करती है उन्होंने बताया म्योरपुर नर्जरी आज भी लखनऊ में अपने उत्कृष्ट कार्य के लिये जानी जाती
है इस लिये आप लोग टीम भावना के साथ कार्य करें वही वन क्षेत्रीय अधिकारी श्री सोनकर ने कहा कि जब मैं म्योरपुर का चार्ज लिये था तो स्थिति बहुत विपरीत थी लेकिन हमारे टीम के सभी सदस्यों ने कन्धे से कंधा मिला कर टीम भावना का परिचय देते हुए लोगो को चिन्हित कर लकड़ी पकड़ा मैं सभी टीम के सदस्यों को हार्दिक बधाई देता हूं वही म्योरपुर ग्राम प्रधान लालता प्रसाद जायसवाल ने पंचायत भवन परिसर में
ध्वजारोहण कर देश के आजादी में शहीद हुए बिर सपूतों को याद किया उन्होंने कहा कि देश को स्वत्रंत्रता तो 15 अगस्त को ही मिल गयी थी लेकिन अंग्रेजो ने प्रस्ताव रखा कि पहले कानून बनाये तब हम भारत से जाएंगे बाबा भीम राव अम्बेडकर द्वारा कानून बनाने में करीब छः माह का समय लगा तथा आज ही के दिन कानून पारित हुआ जिसे हम गणतंत्र दिवस रूप में मानते आ रहे है कहा कि ये किसी पार्टी का पर्व कार्यक्रम नही है यह राष्टीय पर्व हर एक हिंसुस्तानी का जिसके दिल मे भारत बसता है
इस मौके पर वन दरोगा शिव कुमार यादव,विजेंद्र कुमार सिंह,शकील खान,संतोष कुमार त्रिपाठी,गौरीशंकर सिंह,दीपक सिंह,अमरकेश सिंह,सुजीत कुमार सिंह,भूपेंद्र गुप्ता,अंकित अग्रहरि, प्रिंस,वन विभाग परिसर में फारेस्टगार्ड गोविंद कुमार गोड़,सर्वेश यादव,सतेंद्र सिंह,श्याम लाल,विधा पाण्डेय,अनिल सिंह,विनीत सिंह आदि मौजूद रहे।