ओम प्रकाश रावत (विंढमगंज सोनभद्र)विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुमेलदोहर में आज दशवें कैनवस क्रिकेट टूर्नामेंट का आज शुभारंभ मुख्य अतिथि हिंडालको जन सेवा ट्रस्ट के मुख्य ब्लॉक संयोजक व पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष ब्लाक दुद्धी दिनेश कुमार यादव ने फीता काटकर किया तत्पश्चात दिनेश यादव ने मौजूद खिलाड़ियों को अपने संबोधन में कहा कि खेल,खेल की भावना से खेलना चाहिए।खेल से ही शरीर स्वस्थ रहता है जब शरीर स्वस्थ रहेगा तो ही मस्तिक भी स्वस्थ रहेंगे इसलिए खेल जीवन का एक अभिन्न अंग है आप सभी नौजवान खिलाड़ी पूरी तन्मयता व लगन के साथ-साथ निर्विवाद खेल को खेलें ताकि अन्य खिलाड़ियों का भी हौसला बड़े खेल में जीतने वाले खिलाड़ी तो विजेता होते ही हैं परंतु हारने वाले खिलाड़ी को रनर कहा जाता है। जो पीछे पीछे तीव्र गति से अपने खेल की भूमिका को बरकरार रखते हैंएक ना एक दिन वह भी विजेता बनने में कामयाब होते हैं आज शुभारंभ के मौके मौके पर बैरखड़ व दिघुल की टीम ने मैच को खेला पहले टॉस जीतकर बैरखड ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में108रन बनाए और लक्ष्य का पीछा करते हुए दिघुल के टीम ने 10 ओवर में 64रन बना कर ऑल आउट हो गए जिसमें बैरखड़ के टीम ने 44 रनों से मैच को जीत लिया तथा बैरखड़ के टीम के शोएब रजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान कुतुबुद्दीन, मंजय यादव,सरजू यादव,अमानत हुसैन, मुo असलम, लक्ष्मी शंकर गुप्ता,सोमारू सिंह गोड़ सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।