वर्तमान समय मे पीएससी कर रही जर्जर भवन में बसेरा
ग्रामीणों एवं अध्यापकों द्वारा जानकारी दिए जाने के बाउजूद नही ली गयी कोई सुध
पंकज सिंह@9956353560
म्योरपुर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत लीलासी बाजार के समीप जूनियर हाई स्कूल का पुराना जर्जर भवन किसी अनहोनी की प्रतीक्षा कर रहा है वर्ष 1980 में बने इस भवन की स्तिथि अत्यंत जर्जर एवं खतरनाक होने के बाउजूद भी वर्तमान समय मे पीएससी इसी भवन में बसेरा कर रही है वही इस भवन को लेकर ग्रामीण चिंतित है।
लीलासी स्थित जूनियर है स्कूल का भवन काफी पुराना एवं जर्जर हो चुका है इस भवन को गिराए जाने की मांग शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित जिलाधिकारी से भी ग्रामीणों द्वारा कईं बार की जा चुकी है यह भवन बाजार के काफी करीब होने के कारण अचानक आयी वर्षा के दौरान ग्रामीणों को सर छुपाने की एक मात्र जगह के रूप में भी उपयोग में लाई जाती है ग्रामीण देवेंदर, राजेश,राम दुलारे,देव बसिन्दर, फूल बसिया,फूल वंती,धन रजिया,बॉस मति,इंद्रा कुँवर आदि का कहना है
कि गत सप्ताह सागोबांध स्थित एक जर्जर सरकारी भवन के गिरने से दो बच्चो को गम्भीर छोटे आयी थी जिससे भी प्रसासन द्वारा अब तक सबक नही लिया गया ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए इस भवन को पूरी तरह सील किये जाने की मांग की गई है।इस मामले में खण्ड शिक्षा अधिकारी एस.पी साहाय ने बताया कि भवन जर्जर है जिसकी सूचना मुख्य विकास अधिकारी को प्रेषित की जा चुकी है भवन गिराए जाने का आदेश मिलते ही भवन को गिरा दिया जाएगा भवन पूर्व में ही निष्प्रयोज्य धोषित किया जा चुका है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal