संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के 125 वीं जयंती के शुभ अवसर पर युवा भारत सोनभद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम स्वैच्छिक रक्तदान शिविर रामलीला मैदान चुर्क सोनभद्र में आशीष पाठक युवा भारत प्रभारी सोनभद्र के कुशल निर्देशन व महामंत्री संकट मोचन के कुशल संचालन में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए संपन्न हुआ
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में कार्यरत अग्रणी संस्थाओं के युवा निदेशकों/प्रभारियों/अध्यक्षों जिसमें उत्सव ट्रस्ट के रक्तदान विभाग के निदेशक डॉ अजय कुमार शर्मा, मारवाड़ी युवा मंच के पंकज व शिखर कनोडिया, एल0 एच0 यू0 के संस्थापक बलकार सिंह व सचिव जसकीरत सिंह के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन व राष्ट्रगान के साथ प्रारम्भ हुआ।
शिविर में सर्व प्रथम रक्तदान हेतु प्रगति जायसवाल आई लेकिन हेमोग्लोबिन की मात्रा कम होने के कारण उन्हें रक्तदान करने से मना कर दिया गया परंतु उनके जज्बे को देखते हुए उपस्थित अतिथियों के आग्रह पर उन्ही से फीता कटवा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शिविर में ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ माणिक चंद द्वारा 38 लोगों का बी0पी0, 29 लोगों का हेमोग्लोबिन चेक कर आवश्यक चिकित्सकीय सलाह दी गई। शिविर में कुल 38 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ व 07 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में देव कुमार, अभिषेक, प्रदीप, मनोज, संजय कुमार, सुनील कुमार व विनीत कुमार रहे। शिविर हेतु मंडलीय चिकित्सालय मीरजापुर से ट्रांसपोर्टेशन वैन भी मंगाई गई थी। शिविर को सफलता पूर्वक संम्पन्न कराने में पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम में पतंजलि किसान सेवा समिति से मोहर देव पांडेय व भारत स्वाभिमान से जितेंद्र जी उपस्थित रहे।