सोनभद्र।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रदेश कार्यकारिणी में ‘प्रदेश संगठन मंत्री’ का दायित्व लेकर लौटे प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पाण्डेय का जनपद आगमन पर जनपद के सभी शिक्षकों द्वारा माल्यार्पण कर व मिठाई खिला कर जोरदार व भव्य स्वागत किया गया। प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर श्री योगेश पांडेय जी ने ज़िला कार्यकारिणी और समस्त शिक्षकों के साथ बैठक करते हुए कहा कि वह अपने क्षेत्र में नए दायित्व का नई ऊर्जा से निर्वहन करेंगे और शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए सदैव सजग व तैयार रहेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज पर हो रहे प्रतिदिन नए नए प्रकार के शोषणों का पुरजोर विरोध किया जाएगा और किसी भी कीमत पर शिक्षकों पर कोई भी अत्याचार स्वीकार नहीं किया जाएगा।
कार्यक्रम में जयप्रकाश राय,रविन्द्र चौधरी,गणेश पांडे,शशांक चतुर्वेदी, अशोक सिंह,अमित चौबे,राजेश जयसवाल,आनन्द शशांक चतुर्वेदी, कमलेश कुमार त्,अंकित शुक्ला,मनीष शर्मा,कुंजलता त्रिपाठी,राजेश द्विवेदी,मोहित लाम्बा, चन्द्रजीत सिंह,धर्मेंद्र यादव ,संजय सिंह,मानवेन्द्र सुनील सिंह, मनीष पाठक,मनीष शर्मा, प्रशांत कुशवाहा,विनोद सिंह, अमित सेठ, पवन सिंह मनोहर सिंह,जितेंद्र चौबे ,रमाकांत वर्मा,रंजीत सिंह ,दिनेश सोनी समेत सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal