डाला । स्थानीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष मुकेश जैन ने व्यापारियों का उत्पीड़न ओबरा एसडीएम द्वारा किए जाने की समस्या को लेकर जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन।

दिए गए ज्ञापन के माध्यम से श्री जैन ने अवगत कराया कि ओबरा उप जिलाधिकारी प्रकाश चंद द्वारा क्रशर व्यापारियों का उत्पीड़न लगातार किया जा रहा है।आलम यह है कि कभी प्रदूषण के नाम पर तो कभी ओवरलोड तथा एम एम11 के नाम पर अपने चेंबर पर बुलाकर व्यापारियों के साथ दुर्व्यवहार किया जाना आम हो गया है।

संगठन जिलाधिकारी से मांग करता है कि ओबरा उप जिला अधिकारी को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए जिससे व्यापारियों को व्यापार करने में सुगमता हो।मुकेश जैन ने बताया कि व्यापारियों के व्यापार के लिए व्यापार मंडल कटिबद्ध है, ओबरा एसडीएम द्वारा व्यापारियों का शोषण नही रुका तो जिले में आदोलन होना तय जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal