
(ओम प्रकाश ) रावत विंढमगंज सोनभद्र
विंढमगंज सोनभद्र स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेदनीखाण में आज ईश्वर यादव उम्र लगभग 48 वर्ष पुत्र जगदेव ने अपने घर के पास खोखवानाला के समीप पलास के पेड़ में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष बृजमोहन सरोज ने स्थानीय ग्राम प्रधान व ग्रामीणों की मौजूदगी में शव को उतरवा पंचनामा कराने के बाद अंत्य परीक्षण हेतु दुध्दी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा
मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान रामप्रसाद यादव ने बताया कि मृतक शादी के बाद से अपने ससुराल में ही घर दामाद की तरह रह रहे थे इनके 3 पुत्र कृष्ण मुरारी यादव, वंश गोपाल यादव, व बसंत यादव तथा एक पुत्री सरिता जिसकी शादी इन्होंने कर दी है तथा अपने तीनों पुत्रों को ये घर पर ही पर्याप्त खेती होने के कारण किसानी में लगे रहते थे तथा अपने बच्चों को पढ़ाने में ज्यादा रुचि रखते थे ये तुनक मिजाजी की तरफ रहा करते थे किसी का बात ये बर्दाश्त नहीं करते थे वही मृतक ईश्वर यादव का पुत्र वंश गोपाल यादव ने थाने में दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि बीते दो-तीन दिन पूर्व घर में आपसी कलह हुआ था जिससे पिताजी काफी दुखी हो गए थे वही कल शुक्रवार को घर से ही ₹2000 लेकर बाहर काम करने के लिए कहा कर निकले थे परंतु आज सुबह खोखवानाला के पास अपने ही खेत के पलास पेड़ में ना जाने किन परिस्थितियों में गमछे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली सूचना पर पहुंचे विंडमगंज थाना अध्यक्ष बृजमोहन सरोज ने शव को ग्राम प्रधान व ग्रामीणों की मदद से उतरवाकर पंचनामा कराने के पश्चात अंत्य परीक्षण हेतु दुध्दि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा इस घटना से घर में महिलाओं का रो रो कर बुरा हाल है घटना की खबर गांव में आग की तरह फैल गई जिससे सैकड़ों की तादात में लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal