समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र|दुद्धी बार संघ के चुनाव में आज कैलाश कुमार सिंह को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया तथा प्रदीप कुमार को सचिव और राजकुमार को उपाध्यक्ष घोषित किया गया |दुद्धी बार संघ के आज हुए चुनाव में अध्यक्ष सचिव तथा उपाध्यक्ष सहित 3 पदों पर हुए चुनाव में तीनों प्रत्याशियों की जीत घोषित कर दिया गया| एल्डर कमेटी के चेयरमैन अशोक कुमार ने खचाखच भरे सभागार में विजय प्रत्याशियों की घोषणा की| आज सुबह से ही कचहरी परिसर में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई थी आज पूर्वाहन 11:00 बजे से 3 पदों पर चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हुई जो 3:30 बजे तक चला शाम 4:00 बजे से मतगणना शुरू हुई करीब घंटे भर चली मत करना के कार्य के बाद परिणामों की घोषणा की गई |एल्डर कमेटी के चेयरमैन अशोक कुमार ने तीनों पदों पर हुए चुनाव परिणामों की घोषणा की है उन्होंने बताया कि कैलाश कुमार सिंह 83 मत पाकर विजई घोषित हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रामपाल जौहरी को 54 मत मिले ,कैलाश कुमार सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 29 मतों से जीत हासिल किया|

वहीं उपाध्यक्ष पद पर राजकुमार को 74 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी संतोष कुमार को 63 मत मिले राजकुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 11 मतों से जीत हासिल किया वही सचिव पद पर प्रदीप कुमार 84 मत पाकर विजय हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राम प्रकाश सिन्हा को 25 मत मिले उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 59 मतों से पराजित कर जीत हासिल किया इसी पद के लिए दिनेश कुमार को 24 मत मिले तथा अजय रत्न केंद्र को मात्र चार मत पर ही संतोष करना पड़ा| चुनाव परिणाम आने के बाद निर्वाचित अध्यक्ष कैलाश कुमार सिंह सचिव प्रदीप कुमार तथा उपाध्यक्ष राजकुमार को बार के सदस्यों ने फूल मालाओं से लाद दिया| सहायक चुनाव अधिकारी राम दुलारे गुप्त अरुणोदय जौहरी ने संयुक्त रुप से बताया कि 172 मतदाता थे जिसमें 138 अधिवक्ताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया शेष अधिवक्ता का सीपीओ नंबर ना होने के कारण मतदान से वंचित होना पड़ा| मतदान प्रक्रिया में तीन मत अवैध घोषित किए गए|
नौ पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए
दुद्धी/ सोनभद्र| दुद्धी बार संघ चुनाव प्रक्रिया में इस वर्ष 9 उम्मीदवारों को निर्विरोध चुना गया था जिनमें उपाध्यक्ष पद पर 2 वर्ष से ऊपर धरमवीर और दिलीप पांडे, उपाध्यक्ष 10 वर्ष से ऊपर के पद पर वीरेंद्र कुमार व राम सागर , कोषाध्यक्ष पद पर विष्णु कुमार सिंह ,सह सचिव पुस्तकालय के पद पर जसवंत शर्मा सह सचिव प्रशासन के पद पर आलोक कुमार सिंह सह सचिव प्रकाशन के पद पर देवेश मोहन तथा सदस्य गवर्निंग काउंसिल के पद पर ओमप्रकाश अग्रहरी निर्विरोध चुने गए |
कैप्शन: दुबाए के नवनिर्वाचित पदाधिकारी फूल मालाओं से लदे हुए अपने समर्थकों के साथ|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal