सोनभद्र।राबर्ट्सगंज के तकिया दरगाह स्थित कम्पोजिट विद्यालय में मोहल्ला क्लास के माध्यम से युवा भारत के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक अनुदेशक रविन्द्र बहादुर सिंह नौनिहालों को कला विषय पर शिक्षित कर रहे हैं।

कला के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर चुके श्री सिंह ने कहा कि हमारा यह जनपद अदिवासी और पिछड़ा है,जिसके कारण शिक्षा के क्षेत्र में ज्यादा कार्य करने की आवश्यकता है।उन्होंने बताया कि कोविड-19(कोरोना महामारी) की वजह से स्कूल बंद होने के कारण छात्रों की पढ़ाई बहुत ज्यादा प्रभावित हुई है।इसलिए मोहल्ला क्लास के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए बच्चों की पढ़ाई पूरी करवाने का प्रयास किया जा रहा है।और कहा कि आज गांव में बच्चों को प्राकृतिक दृश्य के माध्यम से कला विषय पर शिक्षा दी जो आगे भी जारी रहेगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal