नई ट्रेन को पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन हरी झंडी दिखाई।

पुरूषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी।संसदीय क्षेत्र को उनके गृह जनपद से जोड़ने के लिए नई ट्रेन को पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन हरी झंडी दिखाई। यात्रियों को लेकर ट्रेन वाराणसी के कैंट स्टेशन से रवाना हो गई। वाराणसी से केवड़‍िया के जुड़ने के साथ ही स्‍टूच्‍यू आफ यूनिटी से काशी के लोग जुड़ जाएंगे तो वहीं गुजरात के लोगों के लिए काशी आना आसान होगा।

प्रधानमंत्री ऑनलाइन माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर काशीवासियों को इस नए सुपरफास्ट ट्रेन की सौगात दी। यह ट्रेन सुबह 11.23 बजे कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से गुजरात के लिए हरी झंडी मिलते ही रवाना हो गई।

इससे पूर्व पीएम मोदी ने अपने ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल पर भी सोशल मीडिया पर बताया कि अब आप स्‍टेच्‍यू आफ यूनिटी रेल से भी पहुंच सकते हैं। इस विशेष कार्य के लिए कार्यक्रम जल्द ही शुरू होगा, केवड़िया रेलवे स्टेशन की झलकियां भी पीएम ने शेयर की है। उन्‍होंने लिखा है – ‘अब, ‘ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ‘ की यात्रा करने का विशेष कारण! महान सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देने वाली यह प्रतिष्ठित प्रतिमा रेलवे के माध्यम से भारत के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हुई है। 17 जनवरी को सुबह 11 बजे आठ ट्रेनों को रवाना किया जाएगा।

गाड़ी संख्या-09130 बनकर चली उद्घाटन ट्रेन

उद्घाटन ट्रेन पहले दिन 17 जनवरी को गाड़ी संख्या- 09130 महामना एक्सप्रेस बनकर चली। पूर्वाह्न 11.23 बजे चली अगले दिन दोपहर 2.12 बजे केवड़िया (गुजरात) पहुचेगी। इसके बाद गाड़ी संख्या- 09103- 04 का नियमित संचालन किया जाएगा। प्रयागराज, मानिकपुर, सतना,कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल,सूरत व बड़ोदरा सहित विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव होगा।

सप्ताह में एक दिन चलेगी ट्रेन

काशी- केवड़िया सुपरफास्ट ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलाई जाएगी। प्रत्येक गुरुवार को यह ट्रेन वाराणसी जंक्शन (कैंट स्टेशन) से सुबह पांच बजे केवड़िया (गुजरात) के लिए प्रस्थान करेगी। अगले दिन सुबह 9.15 बजे ट्रेन दभोई जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में प्रत्येक मंगलवार को यह ट्रेन शाम 6.55 बजे दभोई जंक्शन से चलेगी। अगले दिन बुधवार की रात 11.10 बजे ट्रेन का आगमन कैंट स्टेशन पर होगा। 27.50 घंटे में 1614.1 किलोमीटर का सफर तय करेगी।

20 कोच का रैक

काशी- केवड़िया सुपरफास्ट कैटेगरी की ट्रेन है। इसका रैक 20 कोच का होगा। एक प्रथम श्रेणी की वातानुकूलित बोगी, द्वितीय व तृतीय श्रेणी की दो वातानुकूलित बोगियां, आठ शयनयान श्रेणी व चार जनरल श्रेणी की बोगी लगाई जा रही है। ट्रेन में एक पेंट्रीकार और दो पावरयान भी होंगे। सभी कोच एलएचबी होंगे।

Translate »