बीजपुर , सोनभद्र , थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल किनारे बसे रजमिलान गाँव के टोला मैनवहा में शनिवार की दोपहर में कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत राहत सामग्री और कम्बल का वितरण किया गया। इसअवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धि रामआशीष यादव तथा प्रभारी निरीक्षक श्यामबहादुर यादव ने संयुक्त रूप से अत्यंत गरीब असहाय लोगों में 175 कम्बल तथा 75 बच्चों को स्कूल बैग, तथा 10 बालीबाल कॉपी, पेंसिल , रबड़ , व अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण कर आम लोगों में पुलिस और जनता के बीच की दूरी को कम करने का प्रयास किया। भीषण ठंड के मौसम में पुलिस के हाथों कम्बल और सामग्री पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी देखी गयी। इस दौरान क्षेत्राधिकारी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुलिस आम जनता की एक मित्र है तो वहीं समाज मे अशांति
फैलाने वालों और अपराधियों की दुश्मन भी है। उन्हों ने ग्रामीणों के बीच जा कर लोगों की समस्याओं को भी नजदीक से जानते हुए उच्चाधिकारियों से बात कर तत्काल समाधान का लोगों को भरोसा दिया। गौरतलब हो कि वर्षो पूर्व यह नक्सली क्षेत्र हुआ करता था जो वर्तमान समय मे एक शांत और साफ सुथरा गांव बन गया है। इसअवसर पर ग्राम प्रधान सहित भारी संख्या में ग्रामीण तथा सम्भ्रांत लोग उपस्थिति रहे।