सोनभद्र।युवा कल्याण विभाग के सहयोगी संगठन युवक मंगल दल के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष मनोज कुमार दीक्षित के द्वारा करमा ब्लाक के सरौली ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पर युवाओं में खेल सामग्री वितरण किया गया।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरौली के प्रधानाचार्य संतोष कुमार पाण्डेय व सेवा निवृत्त शिक्षक पारस सिंह पटेल के हाथों यूथ टीम के अध्यक्ष अमन पाल व उनके टीम में खेल सामग्री का वितरण किया गया।श्री दीक्षित ने बताया कि ग्राम पंचायत के युवाओं को खेल से जोड़ने के लिए खेल सामग्री का वितरण पूरे ग्राम पंचायत में दस दस युवाओं की टीम बनाकर ग्राम पंचायत में छः स्थानों पर खेल सामग्री का वितरण किया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप आज ग्राम पंचायत सरौली ए टीम में खेल सामग्री का वितरण किया गया और सभी खिलाड़ियों का नाम पिता का नाम मोबाईल नम्बर लेकर यूथ टीम का ग्रुप बनाकर सभी खिलाड़ियों के खेल गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी।जिसका नाम ग्राम पंचायत सरौली ए टीम से लेकर ग्राम पंचायत सरौली एफ टीम रखा जाएगा।कोच के माध्यम से सभी खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।उन्होंने बताया कि हर वर्ष दो बार ग्राम पंचायत की पूरी टीम का आपस मे ही प्रतियोगिता करवाकर जो टीम प्रथम स्थान लाती हैं।उसे ब्लाक स्तर पर खेलने का अवसर दिया जाएगा इसी प्रकार से जनपद प्रदेश व देश स्तर पर ग्राम पंचायत के युवा नाम रोशन करने का काम करेंगे।इस मौके पर योगेश, रमेश पाल ,सीता वियार ,सुरेश जंगबहादुर ,श्रीपति वियार,सुरेन्द्र पटेल, दीपक मौर्य ,अमित, अनूप, मनीष ,लवकुश, अमित, अजय, अरविन्द, सुनील, इत्यादि लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal