राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

विधायक ने शिविर का किया उद्घाटन

बभनी।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बभनी पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।इस शिविर का उद्घाटन दुद्धी विधायक हरिराम चेरो ने फीता काट कर उद्घाटन किया।मंगलवार को बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर मे मानसिक रोग से ग्रसत लोगो को चिन्हित किया गया।इन मरीजों की पहचान भी किया गया।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला मलेरिया अधिकारी डा धर्मेंद्र नारायण श्रीवास्तव ने बताया कि चिन्ता उलक्षन आज के भौतिक युग की सबसे गम्भीर समस्या है।जो की आम आदमी की दैनिक दिन चर्या एव राष्ट्रीय उत्पादकता मे बाधक है।इस बीमारी की लक्षण अनजाना ,भय बार बार बुरा होने का बिचार झुझलाहट एव अत्यधिक चिन्ता ,तनाव महसुस होना,सहित पन्द्रह से अधिक लक्षण इस बीमारी के लिए चिन्हीत किया गया है जिसका दवा उपचार भी है।इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य के अधिक्षक डा गिरधारी लाल ,डा सौरभ सिह,डा संदीप पान्डेय ,डा हेमलता सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Translate »