आदिवासी एवं गरीब महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया

पंकज सिंह@9956353560

महिला सोन सशक्तिकरण संस्था” ने सोनभद्र के म्योरपुर ब्लाक में जाकर चार गाँव की महिलाओं एवं बच्चियों से सम्पर्क किया। उन्हें आत्मनिर्भर बनने हेतु उनसे बातचीत करके उन्हीं के सहमति से तथा गाँव-गाँव के तमाम वरिष्ठ एवं सम्मानित नागरिकों के सहयोग से म्योरपुर ब्लॉक के चार गाँव नया खैराहीं ,पुराना खैराहीं,रासपहरी तथा आश्रम मोड़ में सिलाई,ब्यूटीपार्लर एवं नृत्य प्रतियोगिता हेतु चार केंद्रों को चिन्हित करके महिलाओं एवं बच्चियों को प्रशिक्षण हेतु शामिल किया गया।साथ ही संस्था की विशेष टीम ने कई लघु उद्योगों की जानकारी भी दी।गाँव की सभी महिलाएं एवं बच्चियों में काफी आत्मविश्वास की भावना जाग उठी है।

अपने को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पूरी तत्परता से जुटी हुई हैं।महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम में महिला सोन सशक्तिकरण संस्था के संस्थापक हृदयेन्द्र लाल श्रीवास्तव एवं प्रबंधक नृत्य प्रशिक्षण अध्यापक बलवीर सिंह के साथ संस्था की समस्त महिला पदाधिकारी इस मुहिम में निरंतर अपने संघर्ष को जारी रखते हुए अपने ही द्वारा लिए गए संकल्प को साकार करने में जुट गई हैं। इस अवसर पर रासपहरी के केंद्र संचालक लालता प्रसाद एवं प्रशिक्षण अध्यापिका गायत्री कुमारी प्रमिला देवी तथा नया खैराहीं की संचालिका कलावती देवी,अध्यापिका प्रमिला जी एवं अन्य ग्रामीण, महिलायें-बच्चियां उपस्थित रहीं ।

Translate »