विंढमगंज क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन रोकने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक

समर जायसवाल

दुद्धी ।तहसील सभागार में आज मंगलवार को दोपहर में विंढमगंज क्षेत्र तथा तहसील क्षेत्र के अन्य नदियों से हो रहे अवैध खनन और परिवहन पर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी में पुलिस फॉरेस्ट तथा खनन विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने किया । अपर जिलाधिकारी ने बैठक में संबंधित अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि विंढमगंज क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन की तमाम शिकायतें मिल रही हैं इसके अलावा अन्य नदियों से भी अवैध खनन और परिवहन की शिकायतें मिल रही है जिस पर प्रभावी तौर पर रोकथाम के लिए कड़े कदम संबंधित अधिकारियों को उठाया जाने का निर्देश दिया है ।उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि किसी कीमत पर नदियों से अवैध खनन नहीं होना चाहिए इससे जुड़े तमाम माफिया दलालों पर शिकंजा कसते हुए अवैध खनन और परिवहन को तत्काल प्रभाव से रोका जाना आवश्यक है ।उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की किसी भी विभाग के द्वारा लापरवाही की गई तो उस संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी । उप जिलाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि विंढमगंज क्षेत्र व अन्य नदियों से हो रहे अवैध खनन परिवहन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाए जाने हेतु कार्य योजना तैयार की गई इसमें राजस्व विभाग फॉरेस्ट विभाग वह अन्य विभागों पर जवाबदेही निश्चित की गई है । उन्होंने बताया कि संबंधित हल्का लेखपाल के अलावा क्षेत्र के वाचर फॉरेस्ट गार्ड आदि कर्मचारी यह रिपोर्ट करेंगे क्षेत्र में अवैध खनन और परिवहन हो रहा है कि नहीं अगर इनकी रिपोर्ट नहीं आती है या फिर सही रिपोर्ट नहीं भेजते हैं इसके बाद भी क्षेत्र में अवैध खनन और परिवहन हो रहा है इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही भी की जाएगी इसके अलावा आकस्मिक चेकिंग धरपकड़ अभियान भी चलाएं जाएंगे ।उप जिलाधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ से आने वाले बालू की जांच के लिए एक बैरियर लगाए जाने पर विचार किया जा रहा है और उसके लिए जगह चयन किया जा रहा है जगह चयन होने के बाद चेक चौकी स्थापित कर दिए जाएंगे बैठक में अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर उप जिलाधिकारी रमेश कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव एसडीओ फॉरेस्ट कुंज मोहन वर्मा खनन अधिकारी महबूब अली के अलावा कई अधिकारी मौजूद रहे ।

Translate »